7, अमृतस्य

अमृतस्य नाशास्ति वित्तेनेत्येव हि श्रुतिः। 

ब्रवीति कर्मणो मुक्तेरहेतुत्वं स्फुटं यतः।। ७

--

अमृतत्वस्य न आशा अस्ति वित्तेन इति एव हि श्रुतिः।

ब्रवीति कर्मणः मुक्तेः अहेतुत्वं स्फुटं यतः।। 

--

श्रुति के अनुसार, धन-संपत्ति आदि से अमर होने की आशा करना व्यर्थ है। साथ ही कर्म (के माध्यम) से भी मुक्ति नहीं प्राप्त की जा सकती यह भी स्पष्ट ही है, (क्योंकि कर्ममात्र नई कर्म-श्रंखला का कारण बन जाता है, और जब तक यह श्रृंखला बनी रहती है, तब तक मुक्ति कैसे हो सकती है)! 

--

Veda instructs that through wealth, there is no hope of attaining immortality. 

And, the action too does not help in attaining the liberation (because action results in an unending cycle of further action and the subsequent fruit, and as long as this cycle exists,  so how there could be liberation?)

--



Comments

Popular posts from this blog

मोक्षस्य कांक्षा

531, अयमात्मा नित्यसिद्धः

13, अर्थस्य निश्चयो