61, अज्ञानसर्पदष्टस्य
अज्ञानसर्पदष्टस्य ब्रह्मज्ञानौषधं विना।
किमु वेदैश्च शास्त्रैश्च किमु मंत्रैः किमौषधैः।। ६१
--
अज्ञान-सर्प-दष्टस्य ब्रह्म-ज्ञान औषधं विना।
किमु वेदैः च शास्त्रैः च किमु मंत्रैः किं औषधैः ।।
--
जिसे अज्ञान रूपी सर्प ने दंश किया है, उसका वेदों अथवा शास्त्रैः, मंत्रों आदि से उपचार कैसे हो सकता है?
ब्रह्म ज्ञान-रूपी औषधि ही उसका एकमात्र उपचार है।
--
One who is bitten by the serpent (in the form) of ignorance of Brahman, could not be healed by means of the medicine (in the form) of Veda or other scriptures. Knowing the Supreme Brahman / Self is the only remedy that could remove the snake-poison and cure him.
--
Comments
Post a Comment