525, अखण्डबोधात्मनि
अखण्डबोधात्मनि निर्विकल्पे
विकल्पनं व्योम्निपुरप्रकल्पम्।
तद्वद्वयानन्दमयात्मना सदा
शान्तिं परामेत्य भजस्व मौनम्।।
--
अखण्ड-बोध-आत्मनि निर्विकल्पे
विकल्पनं व्योम्नि-पुर-प्रकल्पम् ।
तत्-अद्वय-आनन्दमय-आत्मना सदा
शान्तिं पराम् एत्य भजस्व मौनम्।।
--
निर्विकल्प अखण्ड बोधरूपी आत्मा पर, विकल्प से कोई रूप आरोपित करना, आकाश पर किसी नगर की कल्पना आरोपित करने की तरह है। उस अद्वय आनन्दमय आत्मा (को जानकर) में अवस्थित रहते हुए, उस परम शान्ति के भागी हो जाओ।
--
Imposing dualistic ideas upon That Supreme Reality, (आत्मन्) of the nature of infinite knowing, is like imagining a city in the pure spotless sky. Therefore knowing That Supreme Reality, as the only Unique Principle, share that immense peace of Brahman within your very heart.
--
Comments
Post a Comment