469, अनिरूप्य स्वरूपं
अनिरूप्य स्वरूपं यन्मनोवाचामगोचरम् ।
एकमेवाद्वयं ब्रह्म नेह नानास्ति किञ्चन।। ४६९
--
अनिरूप्यं स्वरूपं यत् मनो-वाचां अगोचरम् ।
एकं एव अद्वयं ब्रह्म न इह नाना अस्ति किञ्चन।।
--
इन्द्रियों, मन तथा वाणी आदि से जिस एकमेव ब्रह्म के स्वरूप को बुद्धि में ग्रहण नहीं किया जा सकता, वह अद्वयमात्र है, यह नानात्वरूपी भेद से रहित तथा अनिर्वचनीय है।
--
The Reality (Brahman) is Indescribable, One, Undifferentiated, Whole Truth, - devoid of distinctions, incomprehensible for the senses, mind and intellect.
--
--
Comments
Post a Comment