366, अतः समाधत्स्व
अतः समाधत्स्व यतेन्द्रियः सन्
निरन्तरं शान्तमनाः प्रतीचि।
विध्वंसय ध्वान्तमनादविद्या-
कृतं सदेकत्वविलोकनेन।। ३६६
--
अतः समाधत्स्व यतेन्द्रियः सन् निरन्तरं शान्तमनाः प्रतीचि।
विध्वंसय ध्वान्त-मनात् अविद्या-कृतं सत् एकत्व विलोकनेन।।
--
अतएव, (पिछले श्लोक ३६५ में जिसका उल्लेख किया गया है, उस निर्विकल्प) समाधि में स्थित होकर इन्द्रियों पर नियंत्रण करते हुए, निरन्तर शान्त मन से, विवेक से, एकमेव सत्वस्तु परमात्मा का अवलोकन करते हुए, अंधकारयुक्त मन में उत्पन्न हुई अविद्या का विध्वंस करो ।
--
Therefore, (as is suggested in the previous stanza 365), staying always in निर्विकल्प समाधि / choiceless state of awareness, having regulated and controlled the senses, be wakeful constantly with peaceful mind, destroy the darkness that assumes apparent existence because of the ignorance (inattention) only, through keeping attention upon the Reality Unique, shining ever so incessantly (in the very heart itself)!
--
--
Comments
Post a Comment