275, अनात्मवासनाजालैः
अनात्मवासनाजालैस्तिरोभूतात्मवासना।
नित्यात्मनिष्ठया तेषां नाशे भाति स्वयं स्फुटम् ।। २७५--
अनात्म-वासना-जालैः तिरोभूता आत्मवासना ।
नित्य आत्मनिष्ठया तेषां नाशे भाति स्वयं स्फुटम्।।
--
अनात्म वस्तुओं की वासनाओं के जाल में जकड़े मन की आत्म-तत्व की प्राप्ति की अभिलाषा विलुप्त हो जाती है ।
उस आत्म-तत्व की प्राप्ति की उत्कंठा से, वह आत्म-निष्ठा जागृत हो जाती है जो वासनाओं के नाश के साथ स्वयंस्फूर्त रूप से अपने भीतर से ही प्रकट होती है।
--
The urge for knowing the Self is always there in the heart, but remains hidden under the innumerable desires for the non-self.
When they have been destroyed by a strong urge for finding out the Self, this latent urge manifests itself on its own.
--
Comments
Post a Comment