193, अतोऽस्य जीवभावोऽपि
अतोऽस्य जीवभावोऽपि नित्या भवति संसृतिः।
न निवर्तेत तन्मोक्षः कथं मे श्रीगुरो वद ।। १९३
--
अतः अस्य जीवभावः अपि नित्या भवति संसृतिः।
न निवर्तेत तत्-मोक्षः कथं मे श्रीगुरो! वद।।
--
अतः (इस प्रकार से) इसका जीवभाव और संसार भी नित्य होता है। इनसे उसकी निवृत्ति नहीं हो सकती, तो फिर वह मोक्ष भी कैसे संभव होगा, हे गुरु! कृपया मुझसे कहें।
--
(इस श्लोक का तात्पर्य जानने के लिए इसे श्लोक संख्या १९२, १९४, १९५, १९६, तथा १९७ के साथ पढ़ना सहायक होगा।)
--
Therefore the sense of individuality (one having a different existence from, and other than the Supreme Self), -the ever-abiding state of the soul, could never come to end, then how one could attain that liberation?
O Lord! Please say to me!
--
[Thus stanza read along-with stanza 192, 194, 195, and 196, could be properly understood.]
--
Comments
Post a Comment