185, अनुव्रजत्
अनुव्रजच्चित्प्रतिबिम्बशक्तिर्विज्ञानसंघः प्रकृतेर्विकारः ।
ज्ञानक्रियावानहमित्यजस्रं देहेन्द्रियादिष्वभिमन्यते भृशम्।। १८५
--
अनुव्रजत् चित्-प्रतिबिम्ब-शक्तिः
विज्ञानसंघः प्रकृतेः विकारः।
ज्ञान-क्रियावान्-अहं इति अजस्रं
देह-इन्द्रिय-आदिषु अभिमन्यते भृशम्।।
--
इस विज्ञानमय-कोष का, जो सदा ही, प्रतिबिम्बित चित् शक्ति से युक्त प्रकृति के विकार से उत्पन्न हुआ विज्ञान-समुच्चय मात्र है, अनुसरण करता हुआ ज्ञान तथा क्रिया शक्ति से युक्त अहंकार अनादिकाल से, अपने आपको देह तथा इन्द्रियों में स्थित हुआ मान बैठता है।
--
The knowledge-sheath which is a modification of prakriti (nature), endowed with the light of Cit (aware-ness), assumes itself the timeless ever-present ego, comprising of all Intellect and action, thus identifies itself with the body and senses ....
--
Comments
Post a Comment