132, अत्रैव

अत्रैव सत्त्वात्मनि धीगुहाया-

मव्याकृताकाश उरुप्रकाशः। 

आकाश रविवत्प्रकाशते 

स्वतेजसा विश्वमिदं प्रकाशयन्।। १३२

--

अत्र एव सत्त्व-आत्मनि धी-गुहायाम् अव्याकृत-आकाश उरु-प्रकाशः । आकाशे उच्चैः रविवत् प्रकाशते स्व-तेजसा विश्वं इदं प्रकाशयन्।। 

--

यहीं इस (पाञ्चभौतिक स्थूल एवं सूक्ष्म) देह में बुद्धि-गुहा में अपञ्चीकृत-आकाश महाभूत में अपने तेज से युक्त प्रकाश विकीर्ण है। वह वैसा ही प्रकाशमान है जैसा कि लोक में सूर्य का प्रकाश पूरे संसार को प्रकाशित करता है।

--

In the cosmic mind (the unmanifest, and the manifest subtle body) as well as in this physical body, there is a light of intellect, that shines by its own radiant light, just as the light of Sun, that illuminates the whole material world and the individual minds.

--


Comments

Popular posts from this blog

मोक्षस्य कांक्षा

531, अयमात्मा नित्यसिद्धः

13, अर्थस्य निश्चयो